भंसाली को परेशान करने के लिए करणी सेना ने की ये हरकत…

1

पद्मावत को रिलीज से रोकने की सारी नाकाम कोशिश कर चुकीं करणी सेना ने अब अपने विरोध का स्‍तर गिरा दिया है. सबसे पहले जुबानी जंग छेड़ी गई, इसके बाद कानूनी लड़ाई लड़ी, फिर हिंसा पर उतर आए. कई जगहों पर आगजनी, तोड़फोड़ के साथ स्‍कूली बच्‍चों की बस जलाने जैसा बड़ा अपराध भी किया. लेकिन जब करणी सेना के सारे पैतरे नाकाम हो गए तो उन्‍होंने फिल्‍म के डायरेक्‍टर संजयलीला भंसाली का पर्सनल मोबाइल नंबर सोशल मीडिया के जरिए सबको बांटना शुरू कर दिया है.
Read more at Aaj Tak.

Translate »