गोवा के आईएनएस हंस नौसेना अड्डे पर एक मिग 29 के. विमान बुधवार (3 जनवरी) को रनवे पर फिसल गया और इसमें आग लग गई. हालांकि, इसका पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा. नौसेना के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि हाल ही में शामिल किए गए विमान के इस नौसैन्य प्रारूप की यह पहली बड़ी दुर्घटना है. फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग गोवा एरिया- रियर एडमिरल पुनीत के. बहल ने बताया, ‘‘पायलट सुरक्षित है. जब पायलट उड़ान भर रहा था, तभी विमान में कुछ गड़बड़ी आई जिसकी जांच करनी होगी.’’ गड़बड़ी के चलते विमान उड़ान नहीं भर सका और नतीजतन पायलट उड़ान भरने की दिशा में ही विमान लेकर आगे बढ़ता रहा और यह दूसरे छोर पर रनवे से उतर गया.
Read more at Aaj Tak.>