Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे को मिले सबसे ज्यादा वोट, लव त्यागी हो जाएंगे घर से बेघर!

1

बिग बॉस सीजन 11 के सेमीफाइनल वीक में आज सलमान खान ‘वीकेंड का वार’ में आकर यह खुलासा करने वाले हैं कि मॉल में हुए वोटिंग में कौन घर से बाहर होने वाला है. इतना ही नहीं, यह भी पता चल जाएगा कि नॉमिनेट हुए चार सदस्य शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास शर्मा और लव त्यागी में से मॉल में सबसे ज्यादा किसे वोट मिले. सोशल मीडिया पर आई खबर के मुताबिक शिल्पा शिंदे को मॉल में मौजूद ऑडियंस ने सबसे ज्यादा वोट किया है, तो वहीं कम वोट पाकर फाइनल वीक में न पहुंचने वाले सदस्य लव त्यागी होंगे.
Read more at NDTV India.

Translate »